जीन्स में क्यों लगी होती है ये छोटी जैब? 99 फिसदी लोगों को नहीं है जानकारी

जीन्स में क्यों लगी होती है ये छोटी जैब? 99 फिसदी लोगों को नहीं है जानकारी

आज के समय में हर कोई जीन्स पहनता है । जींस में बहुत सी जेब होती है । लेकिन इन जेबों का असली काम क्या होता है। ये किसी को नहीं ‌पता होता। चलिए जाने क्या है इन जेबों का सीक्रेट।Meri Kahani, New Delhi डिजिटल जमाने के साथ -साथ सब कुछ बदल रहा है। वैसे ही कुछ फैशन का हिसाब है, आज के समय में कई तरह के फैशन देखें जा सकते है। वहीं फैशन (Faishon) से याद आई जींस की जिसे आप लोग हर मौसम से इस्तेमाल करते है
लेकिन आपने देखा होगा कि अन्य कपड़ों के मुकाबले जींस की पेंट (Jeans Pent Pocket) थोड़ी अलग होती है। जिसमें दो पॉकेट के अलावा दायीं तरफ एक छोटी सी पॉकेट भी होती है। क्या आपको पता है इस जेब का क्या इस्तेमाल है? तो चलिए आपको जींस के छुपे हुए राज के बारे में बताते है।

छोटी जेब का इस्तेमाल
अधिकतर लोग इस छोटी जेब में सिक्के, पेन ड्राइव या फिर कुछ छोटी-मोटी चीजें रखते हैं। हालांकि यह पॉकेट तब बनाई गई थी जब इसका इस्तेमाल किसी और मकसद के लिए किया गया था।
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप सरकारी योजना के लिए ग्रुप से जुड़ें Join Now खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम.

आपको बता दें कि जींस (Jeans Founder) का सबसे पहले आविष्कार खदान में काम करने वाले मजदूरों के लिए किया गया था। तब इस पॉकेट वॉच का काफी ज्यादा चलन था।

क्योंकि, सामने वाले जेब में वॉच टूटने का डर रहता था। इस परेशानी को खत्म करने के लिए यह छोटी पॉकेट बनाई गई थी जिसे आज सिर्फ फैशन के लिए यूज किया जाता है।

छोटे-छोटे बटन का क्या काम होता है जानिए ?

वहीं इसके अलावा jeans में लगे हुए छोटे-छोटे बटन के पीछे भी एक राज की बात है जिसे जानकर के आपको थोड़ी सी हैरानी होगी।

वो यह है कि पैंट की जेब जल्द से ना फटें क्योंकि काम करने वाले मजदूरों की कई बार जेब फटने से दिक्कत होती थी जिस कारण टेलर जेकब डेविस (Jacob Devi’s) ने यह जुगाड़ निकाल जेब के किनारे बटन लगा दिए, जिसे रिवेट्स भी कहा जाता है।





Post a Comment

Previous Post Next Post