फरदीन खान ने बनाई दमदार बॉडी
फरदीन खान ने बनाई दमदार बॉडी, ट्रांसफॉर्मेशन देख चकरा जाएगा सिर, 49 की उम्र में हुए इतने फिट
फरदीन खान आखिरी बार फिल्म दूल्हा मिल गया में साल 2010 में नज़र आए थे. उन्होंने साल 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब एक बार फिर वो संजय लीला भंसाली की हीरामंडी से वापसी के लिए तैयार हैं. फिलहाल वो अपने लेटेस्ट लुक को लेकर चर्चा में चल रहे हैं.
फैंस को पसंद आया फरदीन का ट्रांसफॉर्मेशन
सुधीर शाद नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने फरदीन के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “बॉलीवुड एक बार फिर से बुला रहा है.” सद्दाम नाम के एक यूजर ने फायर इमोजी के साथ कमेंट किया, “शानदार, अभी जिंदा हैं हम.” कृष्णा मेहता नाम के एक शख्स ने लिखा, ‘मेरे ऑल टाइम फेवरेट हीरो.’